जांजगीर के चांपा और घठोली चौक के मध्य में बाइक से महिला गिर गई है. हादसे में महिला को चोट आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, घायल महिला अपने भाई के साथ चांपा से अपने गांव जा रही थी. तभी चांपा और घठोली चौक के मध्य पहुंची हुई थी. इस दौरान रोड के गड्ढे में बाइक की पहिया पड़ी तब बाइक से महिला गिर गई. हादसे में महिला को चोट आई है।