जिले में गुरुवार शाम ऐराव नदी में मिला अज्ञात शव अब पहचान में आ गया है। मृतक की पहचान केशुराम पुत्र रुकमल मीणा, निवासी कल्याणपुरा ग्राम पंचायत सेमलिया के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, केशुराम मंगलवार रात घर से निकला था, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटा। गुरुवार शाम करीब 7 बजे ऐराव नदी में शव दिखाई देने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीपलखूंट थाना पुलिस को दी थी।