पेटरवार के चरगी जंगल में साही नामक दुर्लभ जानवर को छोड़ा गया है।यह कार्य वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से किया है।मंगलवार सात बजे बताया गया कि यह दुर्लभ जानवर को 8 सितंबर को ग्रामीणों की सूचना पर जैनामोड़ से सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। इसके बाद पेटरवार के चरगी जंगल में उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया।वन विभाग एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से यह।