रानी झांसी फाउंडेशन व जिला जनकल्याण महासमिति की टीम अज्ञात आत्माओं की मोक्ष प्राप्ति के लिए झांसी स्टेशन से हुई रवाना आपको बतादे रानी झांसी फाउंडेशन और जिला जनकल्याण महासमिति के तत्वावधान में रविवार को पहुज नदी, सीपरी बाजार पर सामूहिक तर्पण, श्राद्ध और पिंडपूजन सम्पन्न हुआ था । संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में