मातृ शिशु रक्षा का अर्थ माँ और शिशु के स्वास्थ्य की रक्षा करना होता है गर्भावस्था से लेकर बच्चे के दूसरे जन्मदिन तक स्वास्थ्य सेवाएँ पोषण और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना इस योजना का उद्देश्य है इसके बावजूद रीठी सरकारी अस्पताल की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली ग्राम नौआपटी निवासी पीड़ित पिता अनिल सिंह ठाकुर ने मामले पर आज शुक्रवार5सितंबर दोपहर12बजे बताया