कांग्रेस के शिष्टमंडल ने ग्राम बौड तल्ला में घायल दिनेश सिंह व जगत सिंह के घर जाकर उनका हाल-चाल जाना। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत ने बताया कि गुलदार ने दिनदहाड़े दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।