जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बुधवार 1:20 बजे नई टिहरी में बताया कि उत्तरकाशी से केदारनाथ जा रही एक बस टिहरी के टिपरी नंदगांव मोटर मार्ग पर डबा खालें नामे स्थान पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में गुजरात के 33 यात्री सवार थे।जिनमें से तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें 108 सेवा के माध्यम से पीएससी नंदगांव ले जाया गया है 16 लोग सामान्य घायल है