मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत जलस्तर कम देखा गया मां नर्मदा तटो पर जानकारी मुताबिक मंगलवार के दिन शाम 4:00 से 5:00 के बीच में हमने जानकारी ली भक्त लगा रहे थे आस्था की डुबकी बारिश कम हुई जिसके कारण अब जल स्तर कम दिखने लगा, हमने शोकल नर्मदा तट पर जाकर, मंगलवार के दिन जानकारी ली भक्त लगा रहे थे आस्था कीडुबकी।