भैंसियाछाना ब्लाक के पशु चिकित्सालय धौलछीना में तैनात महिला कार्मिक ने वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस में तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पशु चिकित्सालय धौलछीना में तैनात महिला कार्मिक ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षाे से वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी उनका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं।