गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र से युवती सबीहा अंसारी के कथित अपहरण की सूचना ने गुरुवार को सनसनी फैला दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना इटियाथोक पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मात्र 24 घंटे में घटना का सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने अपहृता को कर्नलगंज तिराहा से सकुशल बरामद कर लिया।