हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरपाती गांव में एक घर के परिजन जब सोकर उठे तो घर मे रखे अलमारी को टूटा और समान बिखरा देखे तो उनके पैर तले की जमीन खिसक गई। फिर घर के चारो तरफ देखा तो घर का जंगला टूटा मिला। अज्ञात चोरों ने घर का जंगला तोड़ घर मे दाखिल हुए और अलमारी का लॉक को तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चुरा ले गये थे। पुलिस जांच में जुटी है।