गांव की जमीन से बेतहाशा मुरूम मिट्टी की खोदाई करने की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से ज्ञापन के माध्यम से की है साथ ही सरपंच पर भी आरोप लगाया है आपको बता दे कि यह मामला कुरूद क्षेत्र ग्राम मेंडरका का है जहां के ग्रामीणों का आरोप है कि खनिज विभाग से 5 हजार घन मीटर बांधा तालाब की खोदाई का परमिशन मिला था।