ALS एंबुलेंस कर्मचारियों ने आज बाराबंकी जिला महिला अस्पताल से रेफर हुई राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए भेजी गई गर्भवती महिला की लेबर पेन होने के दौरान बाराबंकी लखनऊ सीमा पर सुरक्षित डिलीवरी करवाई है |एंबुलेंस कर्मचारी पायलट विक्रम व EMT शरीफुल ने ALS एंबुलेंस में आज 3 बजे सुरक्षित डिलीवरी करवाई है