नागौर नगर परिषद की सभापति मीतू बोथरा को डीएलबी ने सस्पेंड कर दिया,इसे लेकर डीएलबी के डायरेक्टर ने गुरुवार को आदेश जारी किया। जिसमें यह बताया कि अंगोर भूमि पर पट्टा देने के मामले में यह कार्रवाई की है। डीएलबी डायरेक्टर द्वारा जारी आदेश गुरुवार शाम 6:00 बजे सामने आया है,अपने कार्यकाल में बोथरा दूसरी बार सस्पेंड हुई है।