सांसद राहुल कस्वां ने जयपुर स्थित उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय में आयोजित बैठक में जयपुर व बीकानेर मंडल से संबंधित सांसदगणों के साथ शामिल हुए। उन्होंने संसदीय क्षेत्र सहित शेखावाटी से जुड़े विभिन्न विषयों को रखा। बैठक में उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक सहित रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे। मांग रखी आये दिन होने वाले हादसों से बचने के लिये आरयूबी निर्माण करें।