सोमवार की सुबह 11 बजे बरहज थाना क्षेत्र के लहछुआ गांव के रहने वाले विवेक ,रंजीत, चंद्रशेखर और गांगुली कलश में जल भरने के लिए सरयू नदी में उतरे थे।जहां चारों डूबने लगे, लोगों ने गांगुली को बचा लिया । वही पुलिस एनडीआरएफ की टीम के साथ शव की तलाश में जुटी थी लेकिन सोमवार की शाम तक शव नहीं मिला। मंगलवार की सुबह 11:00 बजे तीनों का शव पुलिस ने बरामद किया।