तिलकेश्वर पंचायत के कराइन महादलित टोले में शनिवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की ओर से महादलित गरीब मजदूर सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पंचायत के 500 से अधिक महादलित परिवार आज भी वासभूमि, आवास और बुनियादी सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। 🔴 मुख्य मांगें और आरोप दशकों से सरकारी बंद पर बसे महादलित परिवारों को हटाने की कोशिश