रविवार की शाम करीब 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री प्रोत्साहन सम्मान राशि के अंतर्गत शामली जिले के गांव तितरवाड़ा में वेस्ट यूपी और कैराना के दिग्गज नेता चौधरी मुनव्वर हसन की याद में लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसका उद्घाटन चौधरी मुनव्वर हसन की बेटी और कैराना सांसद इकरा हसन द्वारा किया गया। इस दौरान प्रतिभाशाली छात्र—छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।