पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-83) पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) गया शाखा की शाखा प्रबंधक आभा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, आभा सिंह पटना से गया जा रही थीं। इसी दौरान जहानाबाद के पास अचानक एक जानवर के सड़क पर आ जाने से ड्राइवर ने गाड़ी को बचाने की कोशिश की, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।