नवादा जिले के देवधा गांव में एक बच्चा को करंट लग गया है। जिसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। बच्चा की पहचान नूबनेशन कुमार के रूप में किया गया है। परिवार के लोगों ने बताया कि बाहर से आया दरवाजा में करंट आगे इसी दौरान करंट लग गया। 5:30 बजे जानकारी शनिवार को दी गई है।