बता दें कि फिरोजाबाद की तहसील सिरसागंज क्षेत्र के लेखपाल के खिलाफ अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है और विगत 1 सितंबर से चल रहा आंदोलन अभी भी जारी है। शुक्रवार को अधिवक्ताओं के चल रहे धरना प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सूबे के मुखिया से मांग की गई कि लेखपाल की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराकर सेवा से बाहर किया जाए।