कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में आज दिनांक 27 अगस्त दिन बुधवार सुबह 5 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया यह हादसा ग्राम जैसाकर्रा के पास नेशनल हाइवे 30 पर हुआ है जानकारी के मुताबिक एक मेटाडोर जिसमें लकड़ी भरी हुई थी कांकेर से धमतरी की ओर जा रही थी रास्ते में हाईवे पर खड़े एक खराब ट्रक से मेटाडोर जा टकराया बताया जा रहा है कि यह ट्रक तीन दिन से सड़क किनारे खर