गंगोह क्षेत्र से धार्मिक यात्रा पर हिमाचल के मणिमहेश गए चार यात्रियों मे से एक यात्री की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लापता हो गए l पहाड़ से आये पानी के सैलाब की चपेट मे आकर सागर भटनागर की मौत हो गयी जबकि शेंकी प्रजापति, भावेश कश्यप व उमंग लापता हो गए हैँ l खबर मिलते ही क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ पड़ी है l क्षेत्र से दस सदस्य दल यात्रा पर गया था l