शिकारीपाड़ा वन विभाग की बड़ी कार्यवाही शिकारीपाड़ा अंबाजोड़ा के पास से लकड़ी लदा तीन मोटरसाइकिल जप्त किया है। यह कार्यवाही रविवार अहले सुबह की गई है। वन विभाग की टीम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की अंबाजोड़ा के रास्ते लकड़ी लदा तीन मोटरसाइकिल जा रहा है गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाही करते हुए मोटरसाइकिल को पीछा कर अंबाजोड़ा के पास से पकड़ा गया ।