आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर स्थित सहकारी समिति पर आज बृहस्पतिवार को एक बजे लोगों को सहकारी समिति पर यूरिया खाद समय से दी जा रही है।साथ ही आधार कार्ड के साथ खतौनी भी किसानों से ली जा रही है।कई किसान कई बार खाद ज्यादा ले रहे हैं।जिससे कुछ किसानों को दिक्कत हो रही है। इसको देखते हुए किसानों से खतौनी व आधार कार्ड लिया जा रहा है।