बुधवार दोपहर गांव धामनिया के पास किसान कचरूलाल रावत के खेत की मेड पर महिला को पशुओं के लिए चारा काटते समय एक विशालकाय अजगर दिखा जिसकी सूचना तुरंत बालागंज निवासी सर्पमित्र प्रकाश बंजारा को सूचना दी उन्होंने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया साथ ही वनविभाग टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे वन विभाग रेस्क्यू टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा