कौवाकोल प्रखंड नीमडीह आहर में डूबने से दो बालक की मौत हो गई है। जहां मृतक की पहचान नावाडीह गांव के निवासी आफताब अंसारी के 10 वर्ष पुत्र रहमत अली उर्फ रहमत रजा और हबीब खान उर्फ अबू के 11 वर्षीय पुत्र कैयान अंसारी उर्फ दोलारू के रूप में किया गया है। स्कूल से पढ़ाई करके आ रहा था तभी नहाने गया तभी या घटना घटी है। 4:30 बजे जानकारी मंगलवार को प्राप्त हुआ है।