छात्र रामा तहसील के ग्राम बोचका का निवासी था। रविवार को ही छात्र छुट्टियां बिताने के बाद अपने घर से छात्रावास पहुंचा था। खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी छात्रावास पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। जांच प्रारंभ कर दी गई है।