बारावफात जुलूस के बाद क्षेत्र में बाइकों से हुड़दंग कर शांति भंग करने वाले चार युवकों को दक्षिण पुलिस ने शनिवार दोपहर तीन बजे करीब गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी दक्षिण योगेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 विकल ढाका की टीम ने कार्रवाई करते हुए जैनुल आब्दीन, मोहम्मद आलिब, अजहर और कामरान को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में पकड़ा।