25 अगस्त 2025 सोमवार 2:00 बजे लालगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत खजूर गांव में स्थित सहकारी समिति में कालाबाजारी के चक्कर में किसानों को नहीं मिल पा रही है खाद सरकार के सारे दावे फेल सरकार के लाख नियम कानून बनाने के बाद भी हर साल किसानों को झेलनी पड़ती है महंगे दामों में खरीदनी पड़ती है खाद लगातार सरकारी सहकारी समिति में किसान लगा रहे हैं चक्कर नहीं उपलब्ध ह