क्या होकि लातेहार जिला का बरवाडीह गारु एवं महुआडांर प्रखंड क्षेत्र पाठरी एवं घनघोर जंगलों से भरा पड़ा क्षेत्र है। इन प्रखंड क्षेत्र में सड़के तो बनाई गई हैं मगर जगह-जगह पर छलकियां है। जो लगातार हो रही वर्षा के कारण छलकियों पर पानी का तेज बहाव हो रहा है। जिससे आवागमन घंटे बाधित रह रहा है। जिसको लेकर राहगीरों को काफी मसाकातों का सामना करना पड़ रहा है।