*चोरी की अफवाहों से सहमे ग्रामीण, ऊसराहार पुलिस ने की अपील* आपको बताते चले आज दिन सोमवार दोपहर समय करीब 1 बजे ऊसराहार थाना प्रभारी बलराम सिंह मिश्रा ने बताया पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र और आसपास के गांवों में ड्रोन उड़ाकर चोरी की रेकी करने की सूचनाओं ने हड़कंप मचा रखा है। रात-रात भर जागकर ग्रामीण पहरा दे रहे हैं, जबकि पुलिस लगातार गश्त कर रही है।