कोण्डागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज बुधवार दोपहर 1 बजे बनियागांव में मंडी के पास शिव मंदिर के पीछे चल रहे जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके पास से 25,400 रुपए नगद, 98 ताश के पत्ते, 7 मोबाइल फोन, 1 स्कूटी व 7 मोटरसाइकिल समेत कुल 3 लाख 45000 रुपए से अधिक की सामग्री जब्त की है।