उड़ीना में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया देखते-देखते कहा सुनी इतनी बड़ी की मारपीट होने लगी इस झगड़े में एक अधेड़ की मारपीट के दौरान मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए शनिवार की दोपहर जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया यह जानकारी उड़ीना निवास अंशुल दुबे ने दी मारपीट में संतोष दुबे गंभीर रूप से घायल होने से उनकी मौत हो गई.