ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर खाना मगाने पर एक युवक ने गुणवत्ता को लेकर आरोप लगाया हैं युवक का आरोप है कि उसने जोमैटो ऑनलाइन से खाना ऑर्डर किया कंपनी ने कोतवाली के BSAरोड स्थित भावना रेस्टोरेंट से खाना पैक कराया और डिलीवरी कर दी जिसमें सब्जी बुसी हुई तो पराठा जला हुआ निकला को लेकर युवक ने कार्रवाई की मांग की वीडियो को वायरल किया कहां गुणवत्ता पर खिलवाड़ हो रही है