डीबी रोड में AIMIM की जिला स्तरिय विषेश बैठक का आयोजन हुआ। बैठक कि अध्यक्षता पार्टी द्वारा न्युक्त सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कनवेयर मीर रिजवान एवं संचालन मो० तालीम एवं मौलाना रिजवान अहमद के द्वारा कि गई, बैठक में मुख्य रूप से सहरसा जिला में बूथ स्तर तक पार्टी के मजबुती पर आये हुए पार्टी के समर्थकों से गहन विचार विर्मष किया गया।