एनएच-531 पर एकमा थाना क्षेत्र के माने ढाला के पास गुरुवार की देर शाम करीब 7 बजे ट्रक और कार की भीषण टक्कर में गोपालगंज जिले की 65 वर्षीय खोदाया खातून की मौत हो गई। कार सवार चार लोग – समी खातून, जाहिद खान, सलमा खातून और पांच वर्षीय तैमूर तबरेज गंभीर रूप से घायल हुए। सभी लोग पटना से इलाज कराकर घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार करीब 100 मीटर उछलकर पानी