कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया के पूर्व छात्र मोहम्मद अफजल कुरैशी ने निफ्ट प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। भैया अफजल 2021 में अपने विद्यालय से वाणिज्य संकाय से उत्तीर्ण हुए थे। सामान्य स्तर पर इनका स्थान 580 है। कैटिगरी रैंक में इनका स्थान 95 है। फैशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निफ्ट राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं का चयन करता है.