राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत के मझौआ गांव के पास एनएच 27 पर गुरुवार की सुबह तीन बजे एक बंद बॉडी ट्रक पलट गया। हादसे में 13 मवेशियों की मौत हो गई। 4 मवेशी घायल हुए हैं। स्थानीय पंचायत के पूर्व मुखिया भूपेंद्र कुमार के अनुसार, चालक को नींद आने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा। ग्रामीणों की सूचना पर राघोपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।