यूपीसीएल के उपखण्ड अधिकारी गिरीश आर्या ने बताया श्रमिको की टीम शनिवार को 11 केवी लाइन पर सब स्टेशन से लाइन काट कर नापड़ क्षेत्र में गयी थी।लाइन पर कार्य रहे श्रमिक ललित सिंह 45 वर्ष पुत्र लच्छम सिंह निवासी होकरा जेर्थी अचानक पोल से गिर गए।श्रमिको ने घायल को तुरंत तेजम अस्पताल पहुचाया।जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।