बैरिया तहसील के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत उदयीछपरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ बुधवार सुबह नौ बजे सर्पदंश से एक बाढ़ पीड़ित युवती की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में मातम पसरा है। गोपालपुर गांव निवासी ओमप्रकाश चौधरी का घर चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिरा है। मंगलवार की रात बिजली गुल होने के कारण पूरा परिवार अँधेरे में सो रहा था।