रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के कुमिरदहा गांव में रिमझिम बारिश के बाद ठनका गिरने से 25 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया है. जिससे पचास घरों में अंधेरा छाया हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि ठनक एक सप्तहा पाहले गिरा है तब से बिजली सेवा बाधित है. इस संबंध में विभागीय अभियंता को आवेदन देकर नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की गयी है...