बैतूल जिले के आठनेर और चिचोली थाना क्षेत्र के दो आरोपियों पर दुष्कर्म का मामला पंजीबद है जमानत मिलने के बाद नियमित पेशी नहीं जाने पर वारंट जारी कर दिया गया था और उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय द्वरा जेल वारंट कर दिया,मेडिकल के बाद गुरुवार शाम 5:00 बजे दोनों को जेल राखी किया गया।