घोड्थम्भा ओपी क्षेत्र के बलहारा करमाटांड़ उपस्वास्थ्य केंद्र के पास मंगलवार अहले सुबह बोलेरो और पत्थर लदे हाइवा में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। बोलेरो में वन विभाग के चालक सहित कुल आठ लोग सवार थे। हादसे में बोलेरो हाइवा की चपेट में आने के बाद घसीटते हुए सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया।