बदलापुर थाना क्षेत्र के सीड गांव में अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। मौके पर एकत्रित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की. स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि सीड गांव के रहने वाले दिलीप कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है.