रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल नारसन के पास दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक बाइक पर सवार हरचंदपुर गांव निवासी उत्तराखंड पुलिस के जवान विनय की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल देखने को मिल रहा है। पुलिस ने विनय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।