रामनगर के पीरूमदारा की संगत द्वारा एकत्रित दवाइयां, कपड़े एवं अन्य आधारभूत सामग्री लेकर पीरुमदारा से एक जत्था पंजाब के अमृतसर तहसील अजनाला के घोनेवाला गांव पहुंचा है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष रमनदीप सिंह संधू ने दिन बुधवार को 11 बजे बताया पीड़ित परिवारों को दवाईया,खाद्य सामग्री, टेंट और रोजमर्रा कि जरूत्तो कि सामग्री बाटी गयी है।