पाकिस्तानी X हैंडल से बिहार पुलिस मुख्यालय को गुरुवार की शाम 4:00 बजे बिहार में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है।इस धमकी में लिखा गया है कि 12 सितंबर को शाम 4:00 बजे बिहार में बम ब्लास्ट होगा।यह धमकी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से दी गई है।धमकी के साथ पुलिस को चुनौती भी दी गई है कि रोक सकें तो रोक लें। वहीं इस धमकी के बाद अब बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।