'पेसा' विषय पर ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी प्रायोजित प्रशिक्षण का समापन नाला प्रखंड सभागार मेंमंगलवार को अपराह्न 4 बजे हुआ| इस दौरान प्रशिक्षकों ने 'पेसा' विषय पर आधारित ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी विषय से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी ,इसके अलावा जीपीडीपी 15 वां वित्त, मनरेगा,गरीबी मुक्त आजीविका गांव, आदि बिंदु पर जानकारी दी|