मधुकम स्थित खाद्य कारोबारी के यहां मंगलवार शाम करीब चार बजे खाद्य सुरक्षा जांच दल और पुलिस ने छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. पवन द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया कि एक कारोबारी बिना खाद्य लाइसेंस के घी का निर्माण कर रहा था। इस मौके पर घी का नमूना प्रयोगशाला जांच हेतु लिया गया और 42 किलोग्राम संदिग्ध मिलावटी घी जब्त किया गया।